Accident in Sahasradhara : सहस्त्रधारा में 2 युवक डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता, इंदौर से आए दोस्तों के साथ हादसा!

लापता की खोज के लिए सोमवार सुबह फिर शुरू होगा सर्च ऑपरेशन

470

Accident in Sahasradhara : सहस्त्रधारा में 2 युवक डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता, इंदौर से आए दोस्तों के साथ हादसा!

Maheshwar : रविवार शाम सहस्त्रधारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए 11 दोस्तों में से दो युवक गहरे पानी में बह गए। इनमें से कुणाल (19) पिता विनोद कैथवास, निवासी एमआर 10 की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक साहिल पिता हैदर खान, निवासी हीरानगर, अब भी लापता है।

घटना शाम करीब 5 बजे हुई। कुणाल का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया गया, वहीं साहिल की खोज देर शाम तक चलती रही, लेकिन अंधेरा बढ़ने पर ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह गोताखोरों और बचाव दल की मदद से तलाशी अभियान फिर शुरू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कुछ दोस्त खाना बनाने में लगे थे, जबकि कुणाल और साहिल नहाने के लिए पानी में उतर गए। दोनों को तैरना नहीं आता था और खेलते-खेलते वे गहरे पानी में चले गए। एक दोस्त ने उन्हें डूबते देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कुणाल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

साहिल बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और फैब्रिकेशन की दुकान पर काम करता था। पिता मजदूर हैं और वह परिवार का इकलौता बेटा था। मां नसरीन खान का रो-रोकर बुरा हाल है। दुकान मालिक ने बताया कि साहिल खुशमिजाज और मेहनती था तथा हाल ही में मुंबई जाकर पिता के साथ काम करने की तैयारी कर रहा था।