Indore : नशे और तेज रफ़्तार ने शहर में कल देर रात एक युवक की जान ले ली। कार में सवार उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों युवक संभ्रांत परिवार के बताए जा रहे हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी तभी गाड़ी चला रहा युवक रफ्तार पर काबू नहीं कर पाया और हादसे का शिकार हो गया।
गांधीनगर पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 2 बजे नावदा पंथ और एयरपोर्ट के बीच दिलीप नगर मेन रोड पर हुआ। सूचना मिली थी कि यहां पर एक कार पलट गई है और उसमें सवार युवक घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद तीन घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक की पहचान शिवम पिता प्रवीण भंसाली निवासी गुरु कृपा कॉलोनी के रूप में की, जबकि घायल विनय पिता अजय तिवारी निवासी अंजनी नगर और पीयूष पिता राजेश लाठी निवासी अंबिकापुरी है। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि तीनों युवक रात में कहीं पर पार्टी मनाने के लिए गए थे और धार रोड की और से आ रहे थे। लौटते समय रात करीब 2 बजे दिलीप नगर में कार की तेज गति होने से चालक नियंत्रण नहीं रख सका और कार पलट गई। पुलिस का मानना है कि कार चला रहा युवक नशे में हो सकता है। फिलहाल घायलों के बयान नहीं हो पाए हैं।