Accident: इंदौर-रतलाम में दो दर्दनाक हादसे, 3 की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

630

Accident: इंदौर-रतलाम में दो दर्दनाक हादसे, 3 की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

INDORE-RATLAM सोमवार को इंदौर एवं रतलाम क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने स्कूटर समेत कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक एयरपोर्ट से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था, अचानक स्कूटर को घसीटते हुए ट्रक में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल बठिया अस्पताल, एमवायएच और मेट्रो हॉस्पिटल में इलाजरत हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश के रतलाम के जौरा कस्बे के पास 8 लेन राजमार्ग पर चुकंदर लदे ट्रक का केबिन पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया। इस हादसे में आशिक और इरफान की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। तीन लोग केबिन में फंस गए थे, जिन्हें क्रेन से बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

दोनों हादसों ने राज्य में सुरक्षा और सड़क हादसों की गंभीरता को दोबारा से सामने ला दिया है।