Accident While Worshiping : नेवतन की पूजा करते भक्तों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत!

चश्मदीद ने बताया 'यदि पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा जानें जाती!'

385
TragicRoad Accident
TragicRoad Accident

Accident While Worshiping : नेवतन की पूजा करते भक्तों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत!

Vaishali (Bihar) : सड़क किनारे पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा कर रहे 30 लोगों को नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने कुचल दिया। 8 की मौके पर ही मौत हो गई।, मरने वालों में 6 बच्चे हैं। लोग पूजा कर रहे थे, तभी 120 की रफ्तार में एक ट्रक आया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। चश्मदीदों के मुताबिक, यदि पेड़ नहीं होता तो 50 से ज्यादा लोग मारे जाते! जबकि, बिहार में शराबबंदी है, फिर भी ड्राइवर नशे में धुत्त था।

यह घटना रविवार रात 9 बजे सुल्तानपुर गांव के पास हुई। हादसे के बाद गैस कटर से ट्रक को काटकर मृतकों को निकाला गया। ज्यादातर बच्चे ट्रक और पेड़ के बीच में फंसे थे। ग्रामीण मनोज राय ने बताया कि घटना स्थल पर सड़क किनारे ही देवस्थल है। 50-60 साल से वहां पूजा हो रही है।

चश्मदीदों ने बताया कि नेवतन की पूजा लगभग पूरी हो गई थी। लोग घर लौटने वाले थे, तभी हाजीपुर से महनार की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रक लोगों को कुचलता चला गया। बाद में वो पीपल के पेड़ में टकरा गया। अगर ट्रक पेड़ में नहीं टकराता तो कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की मौत होती। शाम साढ़े 5 बजे पूजा शुरू हुई और 9 बजे पूरी होने वाली थी। तभी ट्रक आया और यहां खड़े लोगों को कुचल दिया। मरने वाले सभी की उम्र 20 से कम है।

बाबा की पूजा और नेवतन क्या? 

यहां भुइया बाबा की पूजा कई वर्षों से हो रही है। भुइया बाबा की पूजा में धरती की पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार धरती ने ही लोगों को जीवन दिया, धरती ही लोगों का जीवन यापन करती है। धरती से ही उपजे अन्ना फल फूल को खाकर लोग जी रहे हैं। इसलिए इस गांव के लोग धरती यानी भुइयां बाबा की पूजा करते हैं।

नेवतन का मतलब आमंत्रण होता है। भुइयां बाबा की पूजा के एक दिन पहले शाम को धरती को आमंत्रण देने की प्रथा है। इसी प्रथा के अनुसार स्टेट हाईवे के बगल में पीपल के पेड़ के बगल में यह पूजा की जा रही थी। गांव के लोगों के साथ गांव के बच्चे भी इस पूजा को देख रहे थे। बच्चे सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर शोक जताया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए मदद देने का ऐलान किया। साथ ही घायलों के इलाज के निर्देश दिए।