Accident With Convoy of BJP Candidate : बृजभूषण शरण सिंह के भाजपा उम्मीदवार बेटे करण के काफिले की गाड़ी ने 2 को रौंदा, एक घायल!

433

Accident With Convoy of BJP Candidate : बृजभूषण शरण सिंह के भाजपा उम्मीदवार बेटे करण के काफिले की गाड़ी ने 2 को रौंदा, एक घायल!

घर के बाहर बैठी एक महिला को भी बेकाबू कार ने टक्कर मारकर घायल किया!

Karnelganj (UP) : कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण सिंह के काफिले ने 2 लोगों को रौंद दिया। दोनों की मौके ही मौत हो गई। एक महिलाएं घायल हुई है। बताया गया कि पुलिस एस्कॉर्ट लिखी गाड़ी ने बहुत तेजी से इन्हें टक्कर मारी थी।

जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिलाएं घायल हैं। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी। घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी करनैलगंज और करनैलगंज कोतवाल द्वारा पूरे मामले की जांच करके फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। सड़क हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे का परख्च्चे उड़ गए और फॉर्च्यूनर गाड़ी में अंदर बैठे लोगों ने एयरबैग खुलने से किसी तरीके से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

WhatsApp Image 2024 05 29 at 13.12.36

दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। हुजूरपुर जाते समय काफिले में चल रही पुलिस एस्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुचते ओवरटेक करने के चक्कर में निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया।

सीता देवी गंभीर रूप से घायल हुईं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वे घर के बाहर बैठी थी। फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की बाइक सवार मौत हो गई है फिलहाल दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

ओवरटेक के कारण हुआ एक्सीडेंट

भाजपा ने इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव के बीच करण सिंह अपने काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की फ़ॉर्च्यूनर कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक सवारों को रौंद दिया।