आज रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार महापौर के लिये 151 और पार्षद पद के लिए 28,154 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त

जानिए जिलावार जानकारी

771

भोपाल : नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 में 18 जून की रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए 151 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 76 पुरूष और 74 महिला एवं एक अन्‍य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। पार्षद पद के लिए 28 हजार 154 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 13,464 पुरूष, 14,686 महिला और 4 अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र हैं। नाम निर्देशन-पत्र भरने का कार्य 11 जून से शुरू हुआ है। आज नाम निर्देशन-पत्र प्राप्‍त करने का अंतिम दिन था।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि महापौर पद के लिए नगरपालिक निगम मुरैना में 7, ग्‍वालियर में 12, सागर में 11, सतना में 3, रीवा में 14, सिंगरौली में 15, कटनी में 5, जबलपुर में 17, छिंदवाड़ा में 6, भोपाल में 12, देवास में 5, खण्‍डवा में 8, बुरहानपुर में 8, इंदौर में 12, उज्‍जैन में 3, रतलाम में 13 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।

पार्षद पद के लिए जिला भोपाल में 300, श्‍योपुर में 205, मुरैना में 921, भिंड में 1256, ग्वालियर में 709, दतिया में 406, शिवपुरी में 1025, गुना में 650, अशोकनगर में 520, सागर में 1259, टीकमगढ़ में 971, छतरपुर में 1543, दमोह में 588, पन्‍ना में 410, सतना में 918, रीवा में 1125, सीधी में 188, सिंगरौली में 262, शहडोल में 349, अनूपपुर में 393, उमरिया में 318, कटनी में 203, जबलपुर में 729, बालाघाट में 415, सिवनी में 330, नरसिंहपुर में 337, छिंदवाड़ा में 738, बैतूल में 10, हरदा में 169, नर्मदापुरम में 870, रायसेन में 847, विदिशा में 724, सीहोर में 888, राजगढ़ में 766, आगर-मालवा में 651, शाजापुर में 482, देवास में 634, खण्डवा में 167, बुरहानपुर में 337, खरगोन में 601, बड़वानी में 126, झाबुआ में 42, धार में 68, इंदौर में 781, उज्‍जैन में 607, रतलाम में 804, मंदसौर में 424, नीमच जिले में 730 तथा निवाड़ी जिले में 358 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र

नगरीय निकाय निर्वाचन में अब तक महापौर पद के लिए 3 और पार्षद पद के लिए 1991 अभ्‍यर्थियों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र प्रस्‍तुत किया है।

नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी। निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें 16 नगरपालिक निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 255 नगर परिषद हैं।