विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से मांगा पिछले साल दिए बजट का हिसाब

375
अनुदान प्राप्त निजी कॉलेज नहीं दे रहे 62 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों की जानकारी

विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से मांगा पिछले साल दिए बजट का हिसाब

भोपाल:उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवंटित, स्वीकृत ब्लॉक ग्रांट और पोषण अनुदान राशि का हिसाब-किताब मांगा है।

उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक धर्मेन्द्र सिंह हाडा ने सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के कुल सचिवों तथा पेंशन शाखा के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लाक ग्रांट और पोषण अनुदान राशि का हिसाब-किताब भेजे। उपयोगिता प्रमाणपत्र समय सीमा में महालेखाकार कार्यालय को भेजने के लिए तत्काल उच्च शिक्षा विभाग को भेजने को कहा गया था लेकिन अभी तक जानकारियां नहीं भेजी गई है। एक बार फिर निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपयोगिता प्रमाणपत्र भिजवाए। ताकि महालेखाकार कार्यालय को भेजा जा सके वर्ना आॅडिट के समय आने वाली आपत्तियों पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

2