Accused Arrested For Illegal Recovery:आरोपियों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही

2 आरोपियों को भेजा भेरुगढ सेंट्रल जेल

1413

Accused Arrested For Illegal Recovery:आरोपियों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही

Ratlam : पिछले दिनों जिले के सैलाना में गुण्डो द्वारा दो अलग-अलग मामलों में लोगों को धमका कर रुपए ऐंठने के मामले में पुलिस को सफलता मिली हैं। इन गुण्डो को सैलाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जुलूस निकाला।पकड़ाए आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापुलाल गुर्जर निवासी सकरावदा,आरोपी लखन पिता रमेश धभाई निवासी किर्ति विहार कालोनी सैलाना के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए जिला दण्डाधिकारी से वारंट प्राप्त करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को भेरुगढ जैल उज्जैन भेजा गया।

IMG 20230515 WA0074 1

*क्या था मामला*
बोदिना के फरियादी बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार तथा सैलाना के व्यापारी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया द्वारा गुण्डे गजनी द्वारा डरा धमकाकर अवैध रुपयों की मांग की गई थी। इस पर बद्रीलाल पाटीदार ने पुलिस को एफआईआर दर्ज कराई,थी वहीं सैलाना के व्यापारी राजेन्द्र ने मौत की धमकी से घबराकर डेढ़ लाख रुपए गजनी को दें दिए थे।उसके बाद भी आरोपी ने राजेन्द्र कुमार को धमकाया था।इस पर व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा था और एफआईआर दर्ज कराई थी।महज 7 दिनों में अवैध वसूली की दो घटनाओं से जिले भर के व्यापारियों ने असंतोष व्यक्त किया था और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और इन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जगह जगह पर दबिशे दी गई तब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
आरोपीयों की गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मोहम्मद अय्युब खान,उप निरीक्षक मनोज पाटीदार,उप निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी,उनि लिलियन मालवीय, सउनि मुकुट सिंह यादव,प्रधान आरक्षक दिनेश जाट,प्रधान आरक्षक अनिल मर्सकोले,प्रधान आरक्षक हेमंत जाट,आरक्षक मुकेश मेघवाल,आरक्षक सतीश परमार,आरक्षक नारायण सिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रहीं।

*क्या कहते हैं अधिकारी*
3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं 2 को NSA की कार्यवाहीं करते हुए भेरुगढ जेल भेज दिया है।विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 30 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
2 आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
*अय्यूब खान*
*थाना प्रभारी*
*सैलाना*

*देखिए वीडियो*

*पकड़ाए गुण्डो के जुलूस का*