Accused Caught After 27 Years : हत्या के प्रयास मामले में 27 साल बाद आरोपी पकड़ाया!  

2021 से फरार, विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 25 अपराध दर्ज! 

638

Accused Caught After 27 Years : हत्या के प्रयास मामले में 27 साल बाद आरोपी पकड़ाया!  

 

Indore : हत्या के प्रयास के मामले में क्राइम ब्रांच ने गुंडे हेमंत यादव को सोमवार को गिरफ्तार किया। वह 2021 से फरार था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ 1996 में तुकोगंज थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही वह बचने के लिए कोर्ट में याचिका लगाकर प्रयास कर रहा था।

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि हत्या के प्रयास का केस दर्ज होने के बाद उसे वर्ष 2001 में कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इसके बाद उसने 2019 में हाईकोर्ट में लगाई अपील खारिज हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने 2021 में सर्वोच्च न्यायालय में अपील की, वहां से 15 दिन में सरेंडर होने के निर्देश जारी हुए। लेकिन, इसके बाद से ही वह फरार था। जिसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर तुकोगंज थाने को सौंपा।

आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 25 अपराध दर्ज है। इसके पूर्व भी उसे कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। यह आरोपी भाजपा नेताओं का समर्थक भी माना जाता है। इस गुंडे के खिलाफ हीरानगर थाने में मारपीट और अवैध कब्जे के मामले हैं। परदेशीपुरा में बलवा, मारपीट और अवैध हथियार रखने का केस दर्ज है।

छोटी ग्वालटोली थाने में भी उसके खिलाफ केस हैं। बताया जा रहा है कि वह फरारी के दौरान भी कई आयोजन में नजर आ चुका है। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के मुताबिक आरोपित हेमंत पर करीब 25 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।