Accused of 10-Month-old Baby Caught : 10 माह की अबोध बच्ची का अपहरण कर हत्या की, लाश कुएं में फेंक दी आरोपी पकड़ाया!

1410

Accused of 10-Month-old Baby Caught : 10 माह की अबोध बच्ची का अपहरण कर हत्या की, लाश कुएं में फेंक दी आरोपी पकड़ाया!

रेडियो शाखा, डिविजन बल टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले के ग्राम उपरवाडा के थाना क्षेत्र पिपलौदा हाल मुकाम ग्राम लसुडिया नाथी थाना कालू खेड़ा पर 17 अगस्त 24 को फरियादीया प्रेमा पति राकेश उर्फ मुकेश खारोल ने अपनी 10 माह की बच्ची का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अन्दर से अपहरण कर ले जाने के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने थाना कालु खेड़ा पर अपराध क्रमांक 133/24 धारा 331, 137(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया था।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर बालिका की खोज-बीन हेतु अलग अलग पुलिस टीमें गठीत की गई थी। तथा घटना स्थल पर डागस्काट को बुलाकर सर्चिग की गई थी, इसके साथ ही सायबर सेल की टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का अवलोकन किया गया था। रेडियो शाखा रतलाम व डिविजन बल की टीम द्वारा घटना स्थल क्षेत्र के आसपास के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे।

WhatsApp Image 2024 08 26 at 18.27.08 1

नगर पुलिस अधीक्षक जावरा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालू खेड़ा, थाना प्रभारी जावरा शहर, थाना प्रभारी औधोगिक क्षैत्र जावरा, थाना प्रभारी रिंगनोद, चौकी प्रभारी ढोढर, चौकी प्रभारी मावता, चौकी प्रभारी माननखेड़ा व सरहदी थाना प्रभारी हथुनिया द्वारा अपनी अपनी टीमों के माध्यम से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई थी।

पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील निवासी लसुड़िया नाथी को हथुनिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया, पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर निर्ममता से हत्या करना व हत्या के बाद शव को गांव के पास कुएं मे फेंकना कबूला।

WhatsApp Image 2024 08 26 at 18.27.09

पुलिस द्वारा आरोपी दशरथ की निशानदेही पर कुएं में तैरती हुई बच्ची का शव मिलने पर शव की पहचान परिजनों से कराने पर आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से शव को वैधानिक कार्यवाही कर पीएम हेतु मेडीकल कालेज रतलाम भेजा गया एवं डाक्टर के पैनल से शव का पीएम करवाया गया तथा आरोपी दशरथ को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया जिससे अपराध के बारे में जानकारी ली जा रही है!

WhatsApp Image 2024 08 26 at 18.27.09 1

आरोपी को पकड़ने में थाना कालू खेड़ा निरीक्षक नीलम चौंगड़ , उप-निरीक्षक कैलाश जोशी, शरीफ खान, सउनि मोहम्मद युनुस खान, सउनि गलसिंह भवेल, सउनि मनीष शर्मा, राजसिंह, जगवीर सिंह, विजय मीणा, कृष्णपाल सिंह, सांवरिया पाटीदार, रोहित दसोरिया, अनिल जाट, हिम्मत सिंह, श्याम पंड्या, अनिल रावत, नरेन्द्र डाबी, कमलेश बुनकर, पवन जाट, लक्ष्मण, महिला आरक्षक पुजा, निशा, थाना जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह भदौरिया, लक्ष्मण नागदा, यशवन्त जाट, ललित जगावत, थाना औधोगिक क्षैत्र जावरा से निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, दीपराज सिंह, थाना रिंगनोद से निरीक्षक हरिश जेजुरकर, उपनिरीक्षक कन्हैया अवस्या, सउनि सगीर खान, राजेश सेंगर, कमलेश पाण्डे, महिला बल मंजु भाटी, प्रतीभा परिहार (चौकी सालाखेडी), रेडियो शाखा रतलाम से उप-निरीक्षक राजा तिवारी, शान्तिलाल डिंडोर, पारस चावला, निलेश शर्मा, थाना प्रभारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार, सुरेश मीणा व डाग स्काट रतलाम टीम से नागुलाल, वन स्टाप सेन्टर से स्वाति व्यास की भुमिका रही।