Accused of Demanding Bribe : ‘मुडा’ के कमिश्नर को 25 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में पकड़ा!

पैसे लेते हुए कमिश्नर के दलाल को भी पकड़ा!

965

Accused of Demanding Bribe : ‘मुडा’ के कमिश्नर को 25 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में पकड़ा!

Mangluru : मंगलुरु शहरी विकास प्रधिकरण (मुडा) के आयुक्त मंसूर अली खान को लोकायुक्त ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। खान पर आरोप है कि उन्होंने टीडीआर जारी करने के लिए कथित तौर पर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। अधिकारियों ने साथ में एक दलाल मोहम्मद सलीम को भी गिरफ्तार किया है, जो पैसे ले रहा था।
लोकायुक्त ने एक बयान जारी कर कहा कि मंगलुरु के प्रभारी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जाल बिछाया गया था, जो सफल रहा। आरोपी के खिलाफ मंगलुरु के गिरिधर शेट्टी ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लोकायुक्त पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने कुडुपु गांव में 10.8 एकड़ जमीन खरीदी थी। शिकायतकर्ता पचचानडी में नगरीय निकाय की ठोस अपशिष्ट उपचार सुविधा के विस्तार के लिए एमसीसी को जमीन सौंपने के लिए मंगलुरु सिटी कॉर्पोरेशन (एमसीसी) के साथ पत्राचार कर रहा था। जनवरी 2024 में 10.8 एकड़ जमीन एमसीसी के नाम पर रजिस्टर्ड हो गई।

एमसीसी कमिश्नर सीएल आनंद ने शिकायतकर्ता को टीडीआर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए फरवरी में एमयूडीए आयुक्त को लिखा था। लेकिन, मंसूर अली खान ने फाइल लटका रखी थी।
लोकायुक्त पुलिस ने कहा कि उन्होंने सलीम को पकड़ा तब वह अली के निर्देश पर 25 लाख रुपए ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने कहा कि पुलिस ने सलीम और अली को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराध के लिए गिरफ्तार किया है।