एटीएम में सेंध लगाकर रुपए निकालने का प्रयास करने वाला आरोपी घराया

तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

761

एटीएम में सेंध लगाकर रुपए निकालने का प्रयास करने वाला आरोपी घराया

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

बीते दिनों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सालाखेड़ी में अज्ञात आरोपियों द्वारा बैंक के ताले तोड़कर तथा एटीएम के ताले तोड़कर एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया था,

जिस पर पुलिस ने थाना स्टेशन रोड में अपराध क्रमांक 847/22 धारा 457,511,427 भारतीय दंड विधान में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस पर एसपी अभिषेक तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटन वाला के निर्देशन में अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक सतेन्द्र रघुवंशी चौकी प्रभारी सालाखेड़ी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

WhatsApp Image 2022 12 15 at 5.37.44 PM 1

जहां टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश पिता हिम्मत पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य साथियों रुकेश पिता सुरेश पारदी,बाला उर्फ चंदन पिता बदाम पारदी तथा गुड्डू पिता श्यामलाल पारदी निवासी बजरंग नगर रतलाम को घटना को अंजाम देना बताया।

WhatsApp Image 2022 12 15 at 5.37.45 PM 1
एस में शामिल होना।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश जारी हैं और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :-
अविनाश पिता हिम्मत पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग नगर रतलाम
फरार आरोपी
1 रुकेश पिता सुरेश पारदी
2 बाला उर्फ चंदन पिता बदाम पारदी
3 गुड्डू पिता श्यामलाल पारदी निवासी बजरंग नगर रतलाम
सराहनीय भूमिका
अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक लाखन सिंह आरक्षक अभिषेक पाठक आरक्षक निलेश पाठक,आरक्षक दीपक मकवाना, आरक्षक श्याम दयाल राठौर, सैनिक शोएब खान एवं सायबर सेल के आर.विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।