जज की कार से सोना चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया

839
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

जज की कार से सोना चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया

Ratlam : लेबर कोर्ट के न्यायधीश जय पाटीदार अपने किसी कार्य को लेकर पिछले मंगलवार को रतलाम आए थे। वे पॉवर हाउस रोड से गुजरकर वापस सैलाना शाम के समय कार से जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति जो पैदल ही था उसने इशारा करके न्यायाधीश से कहा कि कार से आइल टपक रहा है। जज ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन सैलाना रोड ओवर ब्रिज पर कार रोककर बोनट चेक करना चाहा। बोनट खोलकर चेक करके जैसे ही वे कार में लौटे तो सीट पर रखा उनका पर्स गायब हो गया। पर्स में उनके पर्सनल दस्तावेज के साथ ही दो तोला सोने के आभूषण गायब हो चुके थे।

फरियादी न्यायाधीश की रिपोर्ट पर शहर की हाट रोड पर स्थित पुलिस चौकी तथा थाना डीडी नगर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात आरोपी की पड़ताल एवं चोरी गए समान की बरामदगी हेतु एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र कुमार गडरिया एवम चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विधिविरुद्ध बालक को अभिरक्षा मे लेकर चोरी गया सामान 02 तोला सोना, पर्स, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड सहित कुल 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत का चोरी गए सामान जप्त किया गया।