28 समाजों की टीमों की सद्भावना रैली से हुआ आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट का आगाज़

2136

28 समाजों की टीमों की सद्भावना रैली से हुआ आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट का आगाज़

इटारसी से जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की एक अनूठी रिपोर्ट

इटारसी। देश व विश्व के क्रिकेट इतिहास के सबसे अनूठे , आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ भी आज 28 समाजों की टीमों के समाज अध्यक्षों और कप्तानों की सद्भावना रैली से भाईचारे के संदेश संवाहन के अनूठे अंदाज में हुआ। जिला सर्व ब्राह्मण समाज व आचार्य चाणक्य सद्भावना समिति द्वारा आयोजित आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन मिनी गांधी स्टेडियम पर दो मैच कराए गए। इसके बाद टूर्नामेंट में शामिल हो रही 28 समाजों की टीमों के कप्तानों, खिलाड़ियों और समाज के अध्यक्षों ने ढोल-ढमाकों और डीजे की धुन पर शहर में गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देते हुए सद्भावना रैली निकाली। हर साल यह रैली स्पर्धा के प्रारंभ में निकलती है।

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, आचार्य चाणक्य सद्भावना समिति अध्यक्ष सुनील पाठक, टूर्नामेंट कमेटी से आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, संजय जैन, अनिल राठी, दिनेश उपाध्याय, संतोष सोनी, अधिवक्ता अशोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए। शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई, जिसका समापन गांधी मैदान पर किया गया। सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के जैकेट पहने हुए थे। इंद्रधनुषी छठा के साथ सद्भावना का अनूठा संदेश शहर को दिया गया। खिलाड़ियों ने कहा कि कोई भी हारे या जीते, पर हर बार यह शहर जीतना चाहिए। आज टूर्नामेंट के पहले दिन, पहला मैच शिरोमणि क्लब सेन समाज एवं वाल्मिकी क्लब के बीच हुआ। वाल्मिकी क्लब ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।

 

शिरोमणी क्लब के खिलाड़ियों ने 3 विेकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए, जवाबी पारी में वाल्मिकी क्लब ने 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन हासिल कर यह मैच जीत लिया। शिरोमणी क्लब के खिलाड़ी आयुष्मान ने 16 गेंद पर 27 रन बटोरे। 6 विकेट से वाल्मिकी क्लब विजयी रही। टीम के रितिक चौहान 14 गेंद पर 24 रन और 1 विकेट लेकर मेन आफ द मैच रहे। मैच में रविदास क्लब अध्यक्ष राजू बकोरिया, किशोर मैना, सेन समाज अध्यक्ष धीरेन्द्र सराठे अतिथि रहे। अंपायर उत्तम खाड़े, सिद्धु बाजपेयी, कांमेटेटर राकेश पांडेय, स्कोरर राहुल वैष्णव रहे। दूसरा मैच चाणक्य इलेवन एवं संत रविदास क्लब के बीच खेला गया। चाणक्य क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 70 रनों की नाबाद पारी खेली, जवाबी पारी में संत रविदास क्लब की टीम मात्र 37 रनों पर आल आउट हो गई। चाणक्य इलेवन के बल्लेबाज सन्नी मिश्रा ने 9 गेंद पर 22 रन बनाए। विवेक शर्मा ने गेंदबाजी में 2 ओव्हर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। चाणक्य इलेवन ने बेहद आसानी से 33 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। विवेक शर्मा को 2 ओव्हर में 9 रन देकर चार विकेट लेने पर मेन आफ द मैच घोषित किया गया। आज विभिन्न समाजों के बीच 6 मैच खेले जाएंगे।