आचार्य शर्मा वैदिक एशियन टॉप टेन एस्ट्रो अवार्ड्स से सम्मानित

956

इंदौर: माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान द्वारा आयोजित महासम्मेलन में मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य पण्डित रामचंद्र शर्मा वैदिक को उच्चस्तरीय धर्म एवं आध्यात्मिक सेवाओं तथा ज्योतिर्विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान हेतु एशियन टॉप 10 एस्ट्रो और ज्योतिष वाचस्पति अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

आचार्य शर्मा वैदिक ने महासम्मेलन में ज्योतिषीय तथ्य उद्घाटित करते हुए कहा कि वर्ष 2022 राजनीतिक उठापटक व मंहगाई बढ़ाने वाला होगा।

PM मोदी की कुंडली का विश्लेषण करते हुए आचार्य शर्मा ने कहा कि वृश्चिक लग्न के मोदीजी को कुम्भ का शनि तीसरी बार पुनः पी एम पद पर सुशोभित कराएगा। उनके कुशल नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान सम्मान व प्रभुत्व बढ़ेगा। सम्मेलन में देश विदेश के ढाई सौ से अधिक ज्योतिर्मनिषि उपस्थित थे।

ज्ञात रहे कि आचार्य शर्मा वैदिक का नाम ज्योतिषीय सेवाओं हेतु वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। कार्यक्रम संयोजक श्री सन्तोष भार्गव ने आभार ज्ञापित किया।