Helicopter Accident : हादसे में बचे Group Captain Varun Singh का निधन

भारतीय वायुसेना ने निधन की सूचना दी

898
Group Captain Varun Singh

Helicopter Accident : हादसे में बचे Group Captain Varun Singh का निधन

Bangalore : कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का भी निधन हो गया। CDS बिपिन रावत के साथ वे भी 14 लोगों के साथ हेलिकॉप्टर में सवार थे। वरुण सिंह इस हादसे में एक मात्र जीवित बचे सैन्य अधिकारी थे। वे सप्ताहभर तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनके निधन की सूचना इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) की और से दी गई।

266501020 10227646825179382 2946945917600930391 n

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी बुधवार को निधन हो गया। वह सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के साथ हेलिकॉप्टर में यात्रा कर रहे 14 लोगों के दल में शामिल थे। भारतीय एयरफोर्स की ओर से उनके निधन की पुष्टि की गई है। इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टर का इलाज के दौरान आज निधन हो गया। वे 8 दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जिंदा बचे थे।

268299436 10227646831859549 8521804200714882328 n

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि। देश के लिए उनकी सेवा को सभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पराक्रम, अत्यंत पेशेवराना अंदाज से देश की सेवा की। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

देखिये नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि-