ACP Suspended on Rape Charges : खाकी को दागदार करने वाले कानपुर के ACP दुष्कर्म के आरोप में निलंबित!

IIT की Phd छात्रा ने ACP पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई!

368

ACP Suspended on Rape Charges : खाकी को दागदार करने वाले कानपुर के ACP दुष्कर्म के आरोप में निलंबित!

Kanpur : पुलिस की छवि पर दाग लगाने वाले कानपुर के ACP मोहसिन खान पर विभाग ने एक्शन लिया है। उन पर IIT की छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। छात्रा ने मांग की थी कि अधिकारी जांच प्रभावित कर सकता है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी मोहसीन खान पर कानपुर आईआईटी में पढ़ने वाली एक पीएचडी की छात्रा ने अपने साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एसीपी मोहसीन खान पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर से कानपुर समेत प्रदेश की पूरी खाकी बदनाम हुई।

लंबे समय से चल रहे इस मामले कई उतार चढ़ाव आए और आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सख्त कदम उठाते हुए एसीपी मोहसीन को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई इसलिए की गई, ताकि जांच प्रभावित न हो। मोहसीन खान नौकरी के साथ आईआईटी में पढ़ाई भी कर रहे थे और आईआईटी छात्रा के संपर्क में थे।

छात्रा ने मोहसिन खान पर अपने साथ यौन शोषण का आरोप लगाया। छात्रा का आरोप था कि एसीपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। छात्रा के इस आरोप ने कानपुर पुलिस समेत पूरे यूपी पुलिस की छवि को दागदार कर दिया। पुलिस की किरकिरी होते और आईआईटी जैसे संस्थान की छात्रा का आरोप देख उच्च अधिकारियों ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज की गई। कानपुर में इस मामले को पुलिस विभाग का इस साल का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।

 

एसीपी को निलंबित किया

इस मामले में पीड़ित छात्रा के बयान भी दर्ज हो चुके और आरोपी एसीपी मोहसिन खान के भी बयान दर्ज किए गए। प्रदेश स्तर के अधिकारियों से इस बात की शिकायत पीड़िता ने की थी कि आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया जाए। क्योंकि, पद पर रहते हुए वो जांच प्रभावित कर सकते हैं। अब इसी बात को गंभीरता से लेते हुए शासन ने तत्काल प्रभाव से आरोपी एसीपी मोहसीन खान को निलंबित कर दिया है।