ACR: 30 जून तक गोपनीय चरित्रावली का सेल्फ असेसमेंट जरुरी, वर्ना वैसे ही आगे बढ़ जाएगी

269

ACR: 30 जून तक गोपनीय चरित्रावली का सेल्फ असेसमेंट जरुरी, वर्ना वैसे ही आगे बढ़ जाएगी

भोपाल. मंत्रालय में पदस्थ प्रथम और द्वितीय श्रेणी के शासकीय सेवकों को अपनी गोपनीय चरित्रावली मतांकन की समयसारणी निर्धारित की गई है। इसमें सभी को अपने गोपनीय चरित्रावली के सेल्फ असेसमेंट करने के लिए तीस जून की समयसीमा तय की गई है। इसके बाद अधिकारी कर्मचारी यह नहीं कर पाएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, उपसचिव और सभी प्रथम और द्वितीय श्रेणी के मंत्रालयीन कर्मचारियों को कहा है कि शासकीय सेवकों को अपनी 2024-25 की गोपनीय चरित्रावली मतांकन करने की समयसारणी तय की गई है। उसका पालन करते हुए सभी समय पर अपने स्वमूल्यांकन करें सेल्फ एसेसमेंट प्रस्तुत कने के लिए तीस जून की समय सीमा तय है। इसके बाद प्रतिवेदक अधिकारी को गोपनीय प्रतिवेदन में 31 अगस्त तक मतांकन करना है। समीक्षक अधिकारी को 30 सितंबर तक प्रतिवेदन में मतांकन करना है। स्वीकारकर्ता अधिकारी को तीस नवंबर तक गोपनीय प्रतिवेदन में मतांकन करना है।

मंत्रालय के सभी विभागों के प्रमुखों से कहा गया है कि अपने अधीनस्थ मंत्रालय सेवा के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के शासकीय सेवकों को निर्देशित करे कि वे अपने स्थापना शाखा द्वारा वर्कफ्लो तैयार होंने के बाद स्वमूल्यांकन तीस जून तक अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें अन्यथा समयावधि के बाद गोपनीय प्रतिवेदन प्रतिवेदक अधिकारी को यथास्थिति अग्रेषित किया जाएगा। इसी प्रकार सभी स्तरों पर निर्धारित तिथि में मतांकन नहीं किए जाने पर गोपनीय प्रतिवेदन अगले स्तर पर स्वत: अग्रेषित किया जाएगा।

प्रकरण प्राप्ति तिथि से एक माह के भीतर संबंधित मतांकन से सहमत न होंने की दशा में गोपनीय प्रतिवेदन में अंकित तथ्यों के संबंध में तथा श्रेणी उन्न्यन के संबंध में अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकेंगा। समयावधि में अभ्यावेदन प्रस्तुत न करने की दशा में वार्षिक चरित्रावली अंतिम मान ली जाएगी। प्रतिकूल अभ्युक्ति के प्रकरणों पर भी लागू होगी। सभी प्रथम और द्वितीय श्रेणी के शासकीय सेवकों को निर्देशित किया गया है कि वे वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन के ऑनलाईन प्रकटीकरण के उपरांत अपने गोपनीय प्रतिवेदन में अंकित प्रतिकूल अभ्युक्ति पर अभ्यावेदन प्रस्तुत करते समय समससीमा का ध्यान रखे। समयावधि के बाद प्रस्तुत किए गए अभ्यावेदन स्वीकार योग्य नहीं होंगे। तथा गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाईन स्वीकार किए जाने के बाद दर्ज मतांकन और प्रतिकूल अभ्युक्ति अंतिम मान ली जाएगी।