ACS Dr Rajora’s Instructions to Collectors: जिलों में स्वीकृत सिंहस्थ संबंधी कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए

496

ACS Dr Rajora’s Instructions to Collectors: जिलों में स्वीकृत सिंहस्थ संबंधी कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने संभाग के जनप्रतिनिधियों के साथ उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली

उज्जैन। उज्जैन संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में संभाग के जन प्रतिनिधियों सांसद, विधायकों के साथ संभागीय समीक्षा बैठक उज्जैन कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बैठक में उज्जैन-आलोट सांसद श्री अनिल फिरोजिया, सांसद संत श्री बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज, इसके साथ ही संभाग की विभिन्‍न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में आनलाईन, शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवं अन्य विधायकगण ने भी अपनी बात रखी। बैठक में संभागायुक्त श्री आशीष सिंह, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह सहित संभाग के अन्य जिलों के जिला कलेक्टर्स भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में सांसद, विधायकों ने संयुक्त रुप से कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएं और इसकी जांच भी लगातार की जाएं। कार्यों को समय पर पूर्ण करने की गाइड लाइन ठेकेदारों को दी जाएं। अस्पतालों में डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति, किसानों की सोयाबीन फसल नुकसान का आकलन कराने और मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की बात भी रखी गई।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश‍ दिए कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाए गए किसानों की समस्या के मुद्दे तथा विविध विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिंहस्थ 2028 के जिलों में स्वीकृत कार्यो की सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जिले में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति से भी जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराया जाएं। इसके साथ ही सिंहस्थ के कार्य जो मंत्रीमंडल में स्वीकृत हुए है उनकी जिलावार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने जिलेवार किसानों की समस्याओं के साथ- साथ संभाग के जिलों में हो रहे विविध कार्यों की गहन समीक्षा की और बैठक में निर्देश दिए कि सिंहस्थ के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। बैठक में उज्जैन संभाग के सांसद तथा संभाग के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जनता के हितों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कराए जाएं।

अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जनता के हित सर्वोपरि है। संभाग में सिंहस्थ के अंतर्गत स्वीकृत किए गए निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण और समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए जिन जिलों में निर्माण एजेंसियां ठीक काम नहीं कर रही है उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। जिन जिलों में धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहे है उन कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं की जनकारी दी। इस पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने संबंधित जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए। फसल नुकसानी, फसल बीमा आदि का नियमानुसार भुगतान करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कईं जनप्रतिनिधियों ने वीसी के माध्यम से भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। एसीएस डॉ. राजौरा ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का समाधान कराया जाना सुनिश्चित करें। अनियमितता मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टरों को निर्देश दिए समय पर किसानों को उर्वरक का वितरण कराया जाए। बैठक में संभाग के जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।