Act of Drug Addict ASI : नशेबाज ASI की शर्मनाक हरकत, SSP ने तत्काल निलंबित किया! 

रेलवे टिकट कलेक्टर के दफ्तर की हरकत का वीडियो वायरल हुआ! 

564

Act of Drug Addict ASI : नशेबाज ASI की शर्मनाक हरकत, SSP ने तत्काल निलंबित किया! 

Gwalior : Act of Drug Addict ASI : नशेबाज ASI की शर्मनाक हरकत के बाद SSP ने तत्काल निलंबित किया!

प्राप्त जानकारी के अनुसार ASI महेंद्र सिंह बंजारा ने नशे की हालत में रेलवे के टिकट कलेक्टर ऑफिस में पेशाब की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हुआ था। इसके बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के टिकट कलेक्टर ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल हुए इस वीडियो में ASI महेंद्र सिंह बंजारा ने शराब के नशे में टिकट कलेक्टर ऑफिस में पेशाब की। इस घटना का वीडियो एक रेलवे टिकट कलेक्टर ने बनाया लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिर इस घटना का वीडियो जब एसएसपी धर्मवीर सिंह तक पहुंचा और उन्होंने उसे निलंबित कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने मामले की शिकायत ग्वालियर एसएसपी और आईजी से की। उन्होंने घटना का वीडियो भी भेजा था। सीनियर डीसीएम की शिकायत के बाद एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा को एसएसपी धर्मवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया है।