
Action Against Adulteration : जिले में 3 प्रतिष्ठानों पर खाद्य अधिकारी ने लिए नमूने!
Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाहीं करते हुए शनिवार को कमलेश जमरा ने जिले के ताल में सरदार पटेल मार्ग स्थित प्रहलाद ट्रेडर्स का निरीक्षण कर तुअर दाल, शक्कर, साबूदाना, चावल, मैदा, पटवारी गली स्थित ऋषभ नमकीन से सेव, बेसन और मिर्च पाउडर तथा नीम चौक स्थित हातिमी ट्रेडर्स से तुअर दाल एवं चना दाल के नमूने लिए गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि तीनों ही खाद्य संस्थानों के मालिकों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो का संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए व लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी और आगे भी जिले भर में कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।






