

Action Against Illegal Colonies: रसूलिया गोसाई-सिकंदराबाद की 25 करोड़ की 10 एकड़ जमीन पर चली JCB
भोपाल। शहर के हुजूर तहसील के अंतर्गत जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों में बड़ी कार्रवाई की है। रसूलिया गोसाई और सिकंदराबाद की 2 अवैध कॉलोनी में बने स्ट्रक्चर को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 25 करोड़ रुपए की लगभग 10 एकड़ भूमि यानी कृषि भूमि पर अवैध तरीके से फार्म हाउस और प्लॉट काटे जा रहे थे। हालांकि हुजूर के अलावा बाकी तहसीलों और नजूल इलाकों में अवैध प्लॉटिंग और फार्म हाउस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण मामले की पहले जांच की गई। इसके बाद गुरुवार को पुलिस के साथ कार्रवाई की गई। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अवैध और बिना अनुमति बन रही कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।