Action Against Patwaris : काम में लापरवाही बरतने पर एक पटवारी सस्पेंड, 7 के वेतन काटे!

10 दिन से अधिक अवधि के पटवारी तामिली एवं प्रतिवेदन मामले लंबित! 

1248

Action Against Patwaris : काम में लापरवाही बरतने पर एक पटवारी सस्पेंड, 7 के वेतन काटे!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्य में लापरवाही करने पर एक महिला पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए। इसके अलावा राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने पर 7 पटवारियों के वेतन भी काटने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा कार्य लापरवाही बरतने पर 7 पटवारियों के वेतन काटने के भी आदेश दिए गए।

सांवेर की साइबर तहसील में 10 दिवस से अधिक अवधि के पटवारी तामिली एवं पटवारी प्रतिवेदन हेतु लंबित होने से राजस्व विभाग का शासकीय कार्य समय सीमा में नहीं हो पाया है। मीनल पाल ने अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही की। उनका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए कलेक्टर के आदेश पर उन्हें नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में मीनल पाल को नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता रहेगी। निलंबन काल में उनका मुख्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय जिला इंदौर रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

पटवारियों का काटा वेतन

प्रमुख सचिव राजस्व ने विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में साइबर तहसील में 10 दिवस से अधिक अवधि के पटवारी तामिली एवं पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की गई। साइबर तहसील में 10 दिवस से अधिक अवधि के लंबित पटवारी प्रतिवेदन होने से निम्न पटवारियों का 15 दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी हुए। जिन पटवारियों पर कार्रवाई हुई वे उन 7 पटवारियों के नाम हैं शैलेन्द्र जीत सिंह, गौरव यादव, दामोदर शर्मा, रामेश्वर उजले, अलकेश गुप्ता, प्रमोद बरेलिया और दीपशिखा कैथवास।