Action Against Vicious Criminals : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त शातिर बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई!

करण दौर थाना हाजरी होने के लिए पाबंद, राजेश उर्फ तोता चौगने को 4 महीने के लिए जिलाबदर किया!

346

Action Against Vicious Criminals : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त शातिर बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई!

Indore : इंदौर पुलिस सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में पुलिस आयुक्त ने संबंधित जोन के पुलिस अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए 1 शातिर बदमाश को थाना हाजरी के लिए निर्बन्धन आदेश जारी किया। जबकि, एक अन्य कुख्यात बदमाश को जिलाबदर किया।

आदतन बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के होकर उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। जिसमें राजेश उर्फ तोता पिता मधु चौगने (22 साल), निवासी न्यू प्रकाश नगर झोपड़पट्टी थाना राजेन्द्र नगर के विरुद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, चोरी, अवैध शराब का परिवहन आदि विभिन्न गंभीर धाराओं के कई अपराध पंजीबद्ध है। इसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के उपरांत भी इनके द्वारा लगातार अपराध कर शांति भंग कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था भंग की जा रही थी।

उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशों के विरुद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत कार्यवाही के लिए इनके प्रकरणों के प्रतिवेदन को पुलिस आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इन प्रकरणों की जांच के बाद पुलिस आयुक्त ने उक्त बदमाश राजेश उर्फ तोता चौगने को 4 माह की अवधि के लिए जिला इंदौर (नगरीय एवं देहात) एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलो की सीमाओं के लिए प्रतिबंधित करने के लिए जिलाबदर आदेश जारी किया गया।

इसके साथ ही आदतन बदमाश की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस कमिश्नर इंदौर ने बदमाश करन दौर पिता उमाशंकर दौर निवासी जनता कालोनी मलहरगंज थाना अन्नपूर्णा को विभिन्न शर्तों के अधीन अवधि 6 माह के लिए निर्बन्धन (थाना हाजरी) के आदेश जारी किए गए।

 

उक्त निर्बन्धन आदेश की शर्त

• निर्धारित समय अवधि पर संबंधित थाने देना होगी हाजिरी।

* अवैधानिक गतिविधियों में नही रहेंगे संलिप्त।

* शहर में लोकशांति को भंग करने का नही करेंगे कोई कार्य, आदि प्रतिबंधात्मक शर्ते लगाई गई है।

बदमाश द्वारा उक्त निर्बन्धन आदेश की शर्तों का यदि उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।