Action in 24 Hours: CM डॉ मोहन यादव के निर्देशों पर कलेक्टर ने 24 घंटे में की कार्रवाई, किया जेल और छात्रावास का निरीक्षण

1464

Action in 24 Hours: CM डॉ मोहन यादव के निर्देशों पर कलेक्टर ने 24 घंटे में की कार्रवाई, किया जेल और छात्रावास का निरीक्षण

 

 

शहडोल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों पर कलेक्टर ने 24 घंटे में कार्रवाई की। सीएम द्वारा कल शहडोल में ली गई बैठक में दिए निर्देश के पालन में कलेक्टर वंदना वैद्य ने आज ही जिला जेल और पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

IMG 20240114 WA0052

कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला जेल के निरीक्षण के दौरान बंद कैदियों को दी रही विधिक सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कैदियों को बताया कि आपके घर परिवार में किसी भी प्रकार की समस्याएं हो तो विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या बता सकते हैं। इस हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जेल में बंद कैदियों को मकर संक्रांति के पर्व पर लड्डू वितरित किए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जेल में बंद कैदियों के बीच खेल एवं कवि सम्मेलन जैसी प्रतियोगिताओं को कराने के निर्देश भी जेलर को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने महिला कैदियों से भी बात की एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों को फल एवं कपड़े भी वितरित किए।

 

निरीक्षण के दौरान डीएलओ अमित शर्मा ने बताया कि सत्र 2023 में 180 बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता दी गई है।

 

*छात्रावास में मेस व्यवस्था के निर्देश*

कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला मुख्यालय के पांडव नगर में पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छात्राओं से छात्रावास में दी जा रही मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में गैस किचन सेट, बेड, अलमारी सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को छात्राओं ने बताया कि खाना पकाने में काफी परेशानियां होती हैं इसकी व्यवस्था करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने छात्राओं के मांग पर छात्रावास में मेस की व्यवस्था के लिए छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि कॉलेज का जो समय है वह भविष्य बनाने के लिए बेहतर समय होता है, इसके लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि छात्रावास में जो छात्राएं रहती हैं वह आपस में ग्रुप डिस्कशन करे तथा अपनी स्वयं के नोट्स बनाएं, यूट्यूब और सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक रूप में करें तथा ज्यादा से ज्यादा समय को बचाकर पढ़ाई करना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान डाइट प्राचार्य रमाशंकर गौतम,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे, आजीविका मिशन के विष्णु कांत विश्वकर्मा सहित छात्राएं उपस्थित थी।