RTI लगाई तो शुरू की कार्यवाही, अभी भी जिम्मेदार पद पर बैठाया

380

भोपाल: स्कूल शिक्षा विभाग में विभागीय जांच में दोषी पाए गए उप संचालक स्तर के अधिकारी पर कार्यवाही करने के बजाय उसकी फाइल मंत्रालय में दबाने और जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति बनाए रखने का मामला सामने आया है। इस अधिकारी के विरुद्ध लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय में पदस्थ रहे आईएएस अफसर गौतम सिंह (अब मंदसौर कलेक्टर) की जांच में गंभीर आरोप प्रमाणित पाए गए थे और उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन भेजा गया था लेकिन मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने लंबे सयम तक फाइल दबा रखी और जब आरटीआई के माध्यम से इसका खुलासा हुआ तो अधिकारी को आरोप पत्र भेजा लेकिन जिम्मेदार पद से हटाने की कार्यवाही अभी तक नहीं की है।

उप संचालक स्तर के अधिकारी नीरव दीक्षित ने यह गड़बड़ी संयुक्त संचालक, लोकशिक्षण रीवा रहने के दौरान की है। इस समय दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी सतना है।