EOW की कार्रवाई : 8 हजार रुपए वेतन पाने वाला सहकारी संस्था का सेल्समैन निकला करोड़पति

1125

बागली से कुंवर पुष्पराज सिंह की रिपोर्ट 

बागली (Dewas)। मंगलवार को EOW उज्जैन की टीम ने कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डौकाकुई की सहकारी संस्था के सेल्समैन के तीन ठिकानों पर छापा मारा। आरंभिक कार्रवाई में 8 हजार रुपए वेतन पाने वाले सेल्समैन के पास 62 हजार रुपए से अधिक नगद, लगभग 3 लाख रुपए से अधिक के सोने – चांदी के आभूषण और लगभग 47 बीघा जमीन मिली है।

IMG 20220222 WA0083

सेल्समैन गोविंद पिता भोलू निवासी डौकाकुई पहले भी किसानों के नाम पर फर्जी लोन बताकर कर्ज माफी के नाम पर गरीब किसानों का पैसा हजम कर चुका है।जिसमें उस पर एफआईआर भी हुई थी और वह जेल भी जा चुका है।

ईओडब्ल्यू डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि अभी कार्यवाही जारी है। लेकिन 8 हजार वेतन पाने वाला यह सेल्समैन करोड़पति है। उसने अपनी काली कमाई छुपाने के लिए अपने बेटों की असलियत ही बदल दी। दस्तावेजों में उसने अपने लड़कों के पिता के नाम के स्थान पर स्वयं के नाम की जगह किसी कैलाश का नाम दर्ज करवा रखा था।

EOW को छापे के दौरान फर्जी पेन कार्ड और वोटर आईडी भी बरामद हुए। सेल्समैन गोविंद पिता भोलू सहकारी संस्था में प्रबंधक का कार्य भी देखता था।समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।