Action of Indore Lokayukta : इंदौर लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के CEO को ₹25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

सरपंच से निर्माण कार्यों की शिकायत दबाने के लिए रिश्वत मांगी थी!

2026

Action of Indore Lokayukta : इंदौर लोकायुक्त ने जनपद पंचायत के CEO को ₹25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Indore : धार जिले की मनावर तहसील की जनपद पंचायत उमरवन के सीईओ काशीराम कानुडे को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सीईओ ने निर्माण कार्यों की शिकायत मिलने पर सरपंच से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, आवेदक की माता श्रीमती फुलाबाई वास्केल ग्राम पंचायत लुन्हेरा वुजुर्ग की सरपंच हैं। सरपंच/सचिव द्वारा ग्राम पंचायत लुन्हेरा बुजुर्ग में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए निर्माण कार्यों की जांच करने की शिकायत उप सरपंच ने जनपद पंचायत उमरवन के सीईओ को की थी। आरोपी ने इस शिकायत की कार्यवाही आवेदक के पक्ष में करने के बदले 50 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। गोरेलाल उर्फ गौरव वास्केल पिता पवन वास्केल, निवासी लुन्हेरा बुजुर्ग ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की थी।

इस शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी को आज 14 सितंबर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया। लोकायुक्त की इस टीम में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर राहुल गजभिए, राजेश ओहरिया, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक कमलेश परिहार, सतीश यादव, शैलेन्द्र बघेल और आदित्य भदौरिया मौजूद थे।