पशु मेडिकल और राशन दुकानदारों पर नापतोल विभाग की कार्रवाई,बिना जानकारी के उत्पाद मिले तो प्रकरण दर्ज 

544

पशु मेडिकल और राशन दुकानदारों पर नापतोल विभाग की कार्रवाई,बिना जानकारी के उत्पाद मिले तो प्रकरण दर्ज

रतलाम:नापतोल विभाग के अधिकारी ने शहर की पशुओं की दवाइयां विकृय करने वाले मेडिकल स्टोरों पर जांच की।विभाग की टीम कालिका माता मंदिर क्षेत्र में श्री सिद्धि विनायक मेडिकल एवं अथर्व मेडिकल एंड पेट शॉप पर पहुंची।

यहां डॉग बिस्किट के पैकेट, पेडिग्री पैकेट,कैट पेट्स की दवाइयां के पैकेट की जांच की तो इन पैकेटों पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं मिलीं। जबकि एमआरपी,एक्सपायरी डेट,पैकिंग डेट,सहित अन्य जानकारी पैकेट पर होना अनिवार्य है।लेकिन यह घोषणाएं नहीं मिलने पर विभाग के सहायक नियंत्रक नसीम खान ने मेडिकल स्टोर के संचालकों के खिलाफ प्रकरण बनाए हैं।

IMG 20221208 WA0071

टीम ने राशन दुकानों पर तौल कांटों की भी जांच की।बरबड़ रोड और पलसोड़ा में दुकानों पहुंच तोल कांटो की जांच की तो कांटो का नवीनीकरण ही नहीं मिला।इस पर विभाग ने प्रकरण बनाए हैं।वहीं आटा चक्की और किसान दुकानों की जांच की तो यहां भी वही हाल मिले हैं।इस पर इन राशन दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण बनाए हैं।