नवागत कलेक्टर सूर्यवंशी का एक्शन: 13 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

_मामला लोक सेवा गारंटी में समय सीमा से आवेदन बाहर होने का_

1663

 

 

 

 

 

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों के समय सीमा से बाहर होने पर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले के 13 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

कारण बताओ सूचना पत्र पाने वालों में तहसीलदार गोपाल सोनी,तहसीलदार श्रीमती अनीता,चोकोटिया तहसीलदार, श्रीमती किरण वरवडे,बीएस ठाकुर,नायब तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन,मनोज चौहान, कुलभूषण शर्मा,श्रीमती अश्विनी गोहिया,सुश्री पीहू कुरील,श्री पारसनाथ मिश्रा,सुश्री वंदना किराड़े,मुकेश सोनी,श्रीमती चंदन तिवारी सम्मिलित है।