Action of ‘Rasuka’ : प्रिंसिपल को जलाने वाले आरोपी पर ‘रासुका’ की कार्रवाई!

आरोपी पूछताछ में पुलिस बरगला रहा, उसका बर्ताव साइको जैसा!

658
NSA

Action of ‘Rasuka’ : प्रिंसिपल को जलाने वाले आरोपी पर ‘रासुका’ की कार्रवाई!

Indore : बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाने वाले आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने रासुका की कार्रवाई की है। आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। जिला दंडाधिकारी ने थाना एरोड्रम निवासी आरोपी आशुतोष पिता संतोष श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा 3 (2) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किए। घटना में आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव भी 30% से अधिक जल गया था। सिमरोल पुलिस ने उसे एमवाय अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Image 2023 02 24 at 8.27.34 PM 1

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पहले वह खुद आत्मदाह करना चाहता था। लेकिन, पुलिस का मानना है कि आरोपी गुमराह करने के लिए ऐसे बयान दे रहा है। आरोपी साइको है और कई बार कॉलेज में इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। कॉलेज के प्रोफेसर विजय को भी वह चाकू दिखाकर धमका चुका है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप से 700 रुपए का पेट्रोल खरीदा। उसके बाद तेजाजी नगर से 50 रुपए की बाल्टी खरीदी।

विवाद मार्कशीट को लेकर
एसपी के अनुसार आशुतोष श्रीवास्तव ने जुलाई 2022 में बी फार्मा की परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन, कई बार मांगे जाने के बावजूद बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी प्रबंधन उसे मार्कशीट नहीं दे रहा था। उधर, कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी के इस दावे को गलत बताया। उनका कहना है कि हमें राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से उसकी मार्कशीट नवम्बर 2022 में मिली थी। हमने उसे और उसके पिता को कई बार मार्कशीट ले जाने के लिए फोन किया, लेकिन दोनों में नहीं आया। वह पहले विवाद के मामले में मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था।