Action on 2 Spice Brand: हांगकांग और सिंगापुर में 2 भारतीय मसाला ब्रांड पर एक्शन

286

Action on 2 Spice Brand: हांगकांग और सिंगापुर में 2 भारतीय मसाला ब्रांड पर एक्शन

नई दिल्ली: हांगकांग और सिंगापुर में 2 भारतीय मसाला ब्रांड पर एक्शन लिया गया है। इन दो कंपनियों के करी मसाला बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इन कंपनियों के मसाले की जांच में पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा पाई गई थी जिनसे बताया गया कि इन पेस्टिसाइड की ज्यादा मात्रा से कैंसर का खतरा हो सकता है।

देश में एथीलीन ऑक्साइड के खाद्य पदार्थों में इस्तेमाल पर है पाबंदी है। इसे लेकर मसाला बोर्ड जागरूकता अभियान चलाएगा।