Action on Fire Safety Negligence : फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन न करने पर 3 जगह कार्यवाही!

सांघी मोटर्स के बाद आनंद बाजार चौराहा स्थित रेफल टावर्स सील, रिदम कार्पोरेट को समय दिया!

309

Action on Fire Safety Negligence : फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन न करने पर 3 जगह कार्यवाही!

Indore : व्यावसायिक और आवासीय इमारतों में फायर सिस्टम दुरुस्त करवाया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने पिछले दिनों कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील करवाया था। इसी तारतम्य में आज पलासिया चौराहा के पास स्थित सांघी मोटर की वर्कशॉप को प्रशासन ने सील कर दिया। देर रात भीषण आग लग गई थी, जिमें कई गाडिय़ां भी जलकर राख हो गई। इसके अलावा आनंद बाजार चौराहा स्थित रेफल टावर्स भी सील कर सभी ऑफिस खाली कराए गए!

फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन न करने पर एसडीएम घनश्याम धनगर और निगम के फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा ने यह कार्रवाई की। पिछले दिनों 12 मीटर से अधिक ऊंची सभी इमारतों को नगर निगम ने भी फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए, जिसमें व्यवसायिक, आवासीय इमारतों के साथ-साथ शॉपिंग मॉल, होटल और अन्य प्रतिष्ठान शामिल रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने दो बार इसकी समय सीमा भी बढ़ाई, ताकि सभी इमारतों में फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए।

इसके बाद भी जिन इमारतों में इसका पालन नहीं किया गया उन्हें अब सील करने की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार देर रात सांघी मोटर्स की वर्कशॉप में आग लग गई थी, जिसके चलते कई गाडिय़ां भी जल गईं। गनीमत रही कि पास में स्थित पेट्रोल पम्प तक आग नहीं पहुंची और फायर ब्रिगेड को बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाने में मुश्किलें आईं।

वर्कशॉप के अंदर कबाड़ भी बड़ी मात्रा में रखा गया था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम घनश्याम धनगर व अन्य ने सांघी मोटर्स को सील करने की कार्रवाई की। उसके शोरूम के साथ-साथ वर्कशॉप को भी सील कर दिया गया। वहीं कलेक्टर ने अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अब फायर सेफ्टी के सभी आवश्यक प्रावधानों का पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि बिल्डिंगें सील करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी होगी।