Action on Passenger Buses : RTO का एक्शन जारी, अवैध यात्री बसों के खिलाफ कार्रवाई!

109 बसों के चालान किए, 2 बसें जब्त, 1 लाख 44 हजार दंड वसूला गया!    

330

Action on Passenger Buses : RTO का एक्शन जारी, अवैध यात्री बसों के खिलाफ कार्रवाई!

Indore : गुना में बस हादसे के बाद प्रदेश भर में अवैध रूप से चलने वाली यात्री बसों पर कार्रवाई की जा रही है। इंदौर जिले में भी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी कई मार्गों पर यात्री वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहनों के बीमा, फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक लायसेंस, यात्रियों की ओवरलोडिंग आदि चेक किया गया।

नियम विरुद्ध वाहनों का संचालन पाए जाने पर वाहन संचालकों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में चालानी कार्रवाई की गई और 2 बस जब्त की गई। वाहनों की आकस्मिक चेकिंग और चालानी कार्रवाई के दौरान संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, परिवहन विभाग और यातायात विभाग का अमला मौजूद रहा।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, इस कार्रवाई के तहत 109 वाहनों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 44 हजार रुपए दंड वसूला गया।

उन्होंने बताया कि एक बस MP13P1963 बिना परमिट के जब्त की गई। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर एक अन्य बस क्रमांक NL-07 B0569 छत पर माल परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त की गई। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर कुल 32 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई हुई। इस तरह इंदौर-देवास मार्ग पर 34 वाहन, महू टोल नाका पर 21 तथा इंदौर से बेटमा धार मार्ग पर 22 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।

मंगलवार को भी कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ, जिला प्रशासन, यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मार्गों पर चैकिंग की गई। जिसमें वाहनों के बीमा, फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक लायसेंस, चालक परिचालक वर्दी में है अथवा नहीं! यात्रियों की ओवरलोडिंग भी चेक की गई।

वाहनों के खिलाफ विभिन्न अपराधों में चालानी कार्यवाही की गई और बस बिना परमिट संचालन के अपराध में जब्त की गई। कुल 127 वाहनों के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में चालानी कार्यवाही कर दण्ड राशि 1 लाख 23 हजार 900 रुपए वसूल किए और एक बस (MP-41 P 1891) बच्चों को उज्जैन से ग्रेड मांचल पिकनिक पर ले जा रही थी चेक करने पर पिकनिक का परमिट नहीं पाए जाने पर बिना परमिट के जब्त की गई।