Action on Power Cut : इंदौर में बिजली बंद होने की शिकायतें बढ़ी, एक सबइंजीनियर बर्खास्त, एक सस्पेंड!

311

Action on Power Cut : इंदौर में बिजली बंद होने की शिकायतें बढ़ी, एक सबइंजीनियर बर्खास्त, एक सस्पेंड!

विद्युत यांत्रिकी विभाग में बिजली की शिकायतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा!

Indore : निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में बंद पड़ी लाइटों के मामले में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। मामले में एक सबइंजीनियर की सेवाएं समाप्त कर दी और एक को निलंबित कर दिया। कई को कारण बताओ नोटिस दिए गए। विद्युत यांत्रिकी विभाग में आने वाली शिकायतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएम हेल्प लाइन, निगम कंट्रोल रूम और मेयर हेल्प लाइन पर वार्डों की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर सैकड़ों शिकायतें लंबे समय से पेंडिंग पड़ी हैं।

निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने वार्ड क्रमांक 22 में बीआरटीएस, महिंद्रा शोरूम, देवास नाका, स्कीम 136 और अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया, जहां स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थीं। इसके बाद सबइंजीनियर लोकेश मेहता को फटकार लगाई गई और उनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उपयंत्री जितेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया गया और वार्ड क्रमांक 73 के अंतर्गत स्कीम 140 के विभिन्न मार्गों पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर सबइंजीनियर विपुल जोशी सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

हेल्प लाइन पर शिकायतों पर कार्यवाही नहीं

सीएम हेल्प लाइन और मेयर हेल्प लाइन पर भी शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही हैं। कई मामलों में शिकायतें दर्ज हो जाती हैं तो पोर्टल से ही अपने आप बाहर हो जाती हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत अतिक्रमण, कब्जों, बैकलाइनों और गंदे पानी से लेकर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर है।