Action on Viral Video : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रहमत पटेल गिरफ्तार, अपनी गलती भी मंजूर की!

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश कर कार्रवाई की!

615

Action on Viral Video : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रहमत पटेल गिरफ्तार, अपनी गलती भी मंजूर की!

Indore : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, अमर्यादित भाषा का उपयोग करने एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते जोन-2 के एडीशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह और एसीपी कुंदन मंडलोई ने थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव के साथ विस्तृत कार्ययोजना तैयार की। सोशल प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग करने वाले आरोपी की शिनाख्त रहमत पटेल निवासी खजराना के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक कमेंट कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई। लगातार सूचना के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग करने वाले आरोपी की शिनाख्त रहमत पटेल निवासी खजराना के रुप में की गई।

घटना के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति कह रहा था कि में डी कंपनी का आदमी हूं। वह राजनीति से जुड़े सम्माननीय व्यक्ति के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जिसके चलते पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और उक्त वीडियो की तलाश कर वीडियो में बोल रहे आरोपी की पहचान की गई।

आरोपी खजराना के लसूड़िया क्षेत्र के पिपलियाकुमार में तुलसी नगर स्थित अपनी जमीन पर खड़े होकर सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित भाषा एवं अभद्र टिप्पणी का प्रयोग कर रहा था। इसके चलते थाना खजराना एवं लसूड़िया की कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तारी की गई। जिसके चलते थाना लसूड़िया में 2 जुलाई को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी रहमत पटेल ने अपना जुर्म कबूल कर आवेश में आकर मानसिक संतुलन खोने से अमर्यादित भाषा एवं अभद्र टिप्पणी करना कबूला। आरोपी ने उम्रदराज होकर गुस्से में आकर मानसिक संतुलन खोने से उक्त टिप्पणी करना कबूला तथा भविष्य में गलती नहीं होगी बोलकर मांगी माफ़ी। इसके बाद रहमत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।

(मीडियावाला के पास यह वीडियो मौजूद है, पर उसमें सुनाई दे रही भाषा आपत्तिजनक है, इसलिए उसे पोस्ट नहीं किया जा रहा)