सड़कों के रिस्टोरेशन में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए

CM चौहान ने प्रात:कालीन बैठक में की भोपाल की सड़कों की स्थिति की समीक्षा

480

सड़कों के रिस्टोरेशन में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाए

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल की सड़कों को तुरंत दुरूस्त किया जाए। सड़कों के रखरखाव के लिए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी परस्पर समन्वय कर कार्य करें। सीवरेज और पानी की पाईप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों का रिस्टोरेशन जिन ठेकेदारों ने नहीं किया है, उन पर कार्यवाही की जाए। मैं एक पखवाड़े के बाद पुन: सड़कों का निरीक्षण करूंगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात:कालीन बैठक में भोपाल की सड़कों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में बताया गया कि तुलनात्मक रूप से अधिक वर्षा के कारण सड़कें प्रभावित हुई हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री वी.एस.कोलसानी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई तथा प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह बैठक में वुर्चअली सम्मिलित हुए।