खुले में मांस बेचने वाली 4 दुकानों पर कार्यवाही, 1 मटन की दुकान सील!

शहरसराय क्षेत्र में खुले में मांसाहार विक्रय को लेकर रहवासियों में आक्रोश!

1919

खुले में मांस बेचने वाली 4 दुकानों पर कार्यवाही, 1 मटन की दुकान सील!

Ratlam : शासन निर्देशानुसार खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) पशु मांस तथा मछली के विक्रय को प्रतिबंधित करने को लेकर की जा रहीं कार्यवाहीं के तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले ने शुक्रवार को शहर के जावरा रोड व बाजना बस स्टैण्ड पर कार्यवाहीं करते हुए 4 मटन विक्रेताओं पर चालानी कार्यवाहीं करते हुए बाजना बस स्टैण्ड स्थित रॉयल मटन शॉप को सील किया।

स्वास्थ्य विभाग अमले ने खुले में मांस, मछली, चिकन बेचने वालों पर की गई कार्यवाहीं के तहत विक्रेता शांतिलाल 2 हजार, अमन मटन 1 हजार, तौसीफ 2 हजार व अमन पर 250 रूपए का जुर्माना किया गया, वहीं बाजना बस स्टैण्ड स्थित रॉयल मटन शॉप को सील किया गया।

IMG 20240302 WA0012

बता दें कि शहर के शहरसराय क्षेत्र में खुले में मांसाहार विक्रय किया जा रहा हैं जहां से आमजनों को निकलना दुभर हो गया हैं। शाम होते ही इस क्षेत्र में मांसाहार की दुकानें सजने लग जाती हैं, सड़क के किनारे पर लगी दुकानों से क्षेत्र के रहवासियों और राहगीरों में आक्रोश व्याप्त हैं।