घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर कार्रवाई, 16 सिलेंडर जब्त, प्रकरण दर्ज़

283

घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर कार्रवाई, 16 सिलेंडर जब्त, प्रकरण दर्ज़

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर: मंदसौर जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर कार्रवाई की गई है। इस संबंध में आपूर्ति विभाग द्वारा 16 सिलेंडर जब्त कर प्रकरण दर्ज़ किए गए हैं।

IMG 20251018 WA0168

जिला आपूर्ति अधिकारी नारायण चंद्रावत ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं संयुक्त जांच दल द्वारा मल्हारगढ़ शहरी क्षेत्र में नया बाजार, देवराचौक एवं बस स्टैण्ड क्षेत्र में कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान 04 विभिन्न प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का बिना दस्तावेज के व्यावसायिक उपयोग पाया गया। इस पर दल द्वारा कुल 16 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर आवश्यक प्रकरण दर्ज किया गया।

IMG 20251018 WA0169

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग केवल घरेलू कार्यों हेतु ही अनुमन्य है। इनका व्यावसायिक उपयोग कानूनन प्रतिबंधित है। उन्होंने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग न करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।