
Action Taken on Finding China Door : राजस्व अधिकारियों ने जिले में दुकानों पर चायनाडोर की जांच कर की सैलाना में कार्यवाहीं!
Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार आमजनों की सुरक्षा को देखते हुए शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित चायनाडोर का विकृय करने वाले दुकानदारों की दुकानों की जांच की और सैलाना में चाइना डोर (नायलॉन धागा) विक्रय की शिकायत मिलने पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

तहसीलदार कुलभूषण शर्मा एवं सैलाना थाना पुलिस टीम ने नगर की विभिन्न दुकानों पर जांच की। जांच के दौरान एक दुकान पर नायलॉन धागा (मांझा) पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जब्त सामग्री को सैलाना थाना ले जाया गया है, जहां प्रशासन और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। राजस्व विभाग एवं नगर परिषद नामली की संयुक्त टीम द्वारा भी चाइना डोर की बिक्री रोकने हेतु दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं दुकान संचालकों समझाइश भी दी गई!






