उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को हटाने की हुई कार्रवाई

358

उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को हटाने की हुई कार्रवाई

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन: उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं का दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसके मद्देनज़र प्रशासन अपने अपने स्तर पर तैयारियाँ कर रहा है। चार जुलाई से शुरू होने वाले सावन मास की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दीं हैं। गुरुवार को निगम का अमला भगवान महाकाल की सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को हटाने की कार्रवाई की है ।

कल कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा बैठक लेने के बाद गुरुवार सुबह नगर निगम की टीम ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है ।आज सुबह पटनी बाजार क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने की कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2023 06 22 at 1.32.10 PM 1

निगम द्वारा जिन मार्गों से भागवान महाकाल की सवारी निकलेगी, वहां के करीब 35 जर्जर मकानों के लिए मकान मालिकों को नोटिस दिया था। नोटिस में कहा गया था कि वह जर्जर मकानों को तोड़ दें या फिर अगर इन मकानों को मरम्मत कर ठीक किया जा सकता है, तो इनकी मरम्मत कर लें, लेकिन समय रहते जब मकान मालिकों द्वारा इन मकानों को ठीक नहीं किया गया आज यह कार्रवाई की गई है। पटनी बाजार में दो जर्जर मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।