Action Will be Taken Against Buses : इंदौर में बेवजह खड़ी यात्री बसों के विरूद्ध कार्रवाई होगी!

183

Action Will be Taken Against Buses : इंदौर में बेवजह खड़ी यात्री बसों के विरूद्ध कार्रवाई होगी!

चालानी कार्रवाई और बसों की जब्ती, डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर नियम से बनेंगे!

Indore : शहर में यातायात सुधार के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को गति देकर और प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर में यातायात को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

निर्णय लिया गया है कि शहर में बेवजह इधर-उधर खड़ी होने वाली यात्री बसों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। चालानी कार्रवाई के साथ बसों की जब्ती भी होगी। इसके लिए जिला प्रशासन, यातायात पुलिस, नगर निगम और परिवहन विभाग के अमले द्वारा संयुक्त मुहिम चलाई जाएगी। साथ ही अब शहर में कही भी बगैर अनुमति के डिवायडर और स्पीड ब्रेकर नहीं बनेंगे। इसके लिए सड़क सुरक्षा समिति से अनुमति लेना होगी।

कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, डीसीपी ट्राफिक अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में शहर में यातायात को सुगम बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में यात्री बसें इधर-उधर खड़ी रहती हैं तथा निर्धारित स्टाप के अलावा कहीं से भी सवारी बैठा रही हैं। इस पर सख्ती से कार्रवाई की आवश्यकता है।

WhatsApp Image 2025 02 21 at 17.13.10

बैठक में निर्णय लिया गया कि इन बसों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी बसें जो सरवटे तथा गंगवाल बस स्टेंड से चलती है, उनकी पार्किंग के लिए उचित स्थान का चयन किया जाए और वहां उक्त बसें पार्क करने की व्यवस्था हो। बैठक में देवास नाका पर बन रहे फ्लाईओवर के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया।

इस दौरान सुझाव दिया गया कि यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए फ्लायओवर की डिजाइन में परिवर्तन कर लम्बाई बढ़ाई जाए। नेशनल हाइवे 52, एमआर-10 जक्शन पर बन रहे फ्लायओवर के मद्देनजर ट्रॉफिक डायवर्सन प्लान को भी मंजूरी दी गई। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे यातायात भी सुगम बना रहे और फ्लायओवर का निर्माण भी तेज गति से निर्विघ्न रूप से चलता रहे। इंडस्ट्री हाउस, गीता भवन चौराहा और जीपीओ चौराहे के लेफ्ट टर्न को भी व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। बैठक में राजीव गांधी चौराहा और चोइथराम चौराहे पर सुव्यवस्थित यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश भी दिए।

नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शहर में चल रहे सीवर लाइन के कार्यों को तेज गति से पूरा करें, जिससे की यातायात में कोई बाधा नहीं हो। बैठक में बताया गया कि बायपास पर लगी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम को कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि इस चौराहे पर मेट्रो का कार्य पूर्ण हो गया है परंतु बेरिकेड्स नहीं हटाये जा रहे इससे भी यातायात बाधित हो रहा है। कलेक्टर तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह बेरिकेट्स शीघ्र हटाएं। बैठक में इंड्रस्टीज हॉउस चौराहे से जंजीर वाला चौराहे के बीच धोबीघाट के समीप बने ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के संबंध में चर्चा गई।