परमिट शर्तों के उल्लंघन और मनमाना किराया वसूली पर होगी कार्रवाई -परिवहन मंत्री राजपूत

1111

भोपाल। नियम विरुद्ध व्यवसायिक माल का परिवहन करने एवं मनमाना किराया वसूली करने वाले वाहन मालिकों पर अब परिवहन विभाग लगाम कसने जा रहा है। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को परिवहन विभाग के अफसरों को ऐसे बस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं। दरअसल विभाग के संज्ञान में यह जानकारी आई थी कि कुछ बस संचालकों द्वारा संचालित बसों में नियम विरुद्ध व्यवसायिक माल का परिवहन कर रहे हैं तथा ऐसी बसें जो ऑल इंडिया परमिट से आच्छादित हैं, वह परमिट शर्तों का दुरुपयोग करते हुए संचालित हो रही हैं। इसके अलावा बस संचालकों द्वारा त्यौहार इत्यादि अवसरों पर भीड़ अधिक होने पर मनमाना किराया वसूले जाने की जानकारी मिली है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि बस संचालकों से परिचालन के लिए निर्धारित नियम एवं निर्देशों का पालन कराना विभाग की जिम्मेदारी है। इसलिए नियमों का उल्लंघन कर यात्री बस संचालन करने वाले बस संचालकों के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से चेकिंग अभियान प्रारंभ कर आवश्यक कार्रवाई करें। इसके अलावा परिवहन मंत्री श्री राजपूत भी किसी जिले का स्वयं औचक निरीक्षण भी करेंगे।