अभिनेता सोनू सूद ने सपत्नीक किए महाकाल दर्शन

गंभीर बीमारी से जूझ रहे बालक की मदद की अपील की

745

अभिनेता सोनू सूद ने सपत्नीक किए महाकाल दर्शन

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । मशहूर अभिनेता सोनू सूद आज सपत्नीक उज्जैन पहुंचे उन्होंने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन अर्चन किया । महाकाल मंदिर में दर्शनों के दौरान उनके प्रशंसकों की भीड जमा हो गई थी । मीडिया से चर्चा के दौरान सोनू सूद ने कहा कि बाबा महाकाल से देश की सुख शांति एवं मेरी आने वाली फिल्म फतेह के लिए प्रार्थना करने आया हुं । जब भी मौका मिलेगा पुनः दर्शनों के लिए आऊंगा ।

उन्होंने बताया कि जैसा की एडवाइजरी जारी हुई है । कोरोना फिर फेल रहा है, इसलिए अब लोगो को सावधानियां बरतनी होगी। उन्होंने बताया कि मेरा नंबर आज भी बदला नहीं हैं में कल भी लोगों के लिए खड़ा था बाबा महाकाल की कृपा रही तो आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।

WhatsApp Image 2022 12 23 at 4.55.49 PM

कोई भी जरूरतमंद मदद के लिए मुझसे संपर्क कर सकता है । मीडिया से चर्चा के दौरान उज्जैन के पत्रकार प्रमोद व्यास ने उन्हें एक नन्हे बालक अथर्व और उसके माता पिता से मिलवाया एवं जानकारी दी कि बालक अथर्व एक गंभीर बीमारी, स्पाइन मस्कुलर एट्रोपी SMA -2 से पीड़ित है, बालक के पिता पवन पंवार द्वारा अभिनेता सोनू सूद को बताया गया कि बालक अथर्व की बीमारी के इलाज हेतू एक इंजेक्शन लगाया जाना है, जिसके लिए बालक के पास 4 माह का वक्त ही बचा है इस अमेरिकन इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रूपए है। सोनू सूद ने मदद की बात कहते हुए बालक की मदद के लिए अपील जारी करते विडीयो शूट करवाया व जल्दी से जल्दी ज्यादा से ज्यादा मदद का आश्वासन दिया ।

इस खबर को पड़ने के बाद यदि आप भी उक्त बालक की मदद करना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाकर मदद दे सकते है या बालक के पिता पवन पंवार के मोबाइल नंबर 9713039638 पर संपर्क कर सकते है । मिडियावाला परिवार बाबा महाकाल से बालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है ।

http://impactguru.com/s/F9mAsw