Actress and Model Poonam Pandey: ‘सब पाप धुल गए मेरे’ पूनम पांडे ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

494

Actress and Model Poonam Pandey: ‘सब पाप धुल गए मेरे’ पूनम पांडे ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. आम लोगों के साथ कई जानी-मानी हस्तियां भी इस अवसर पर आ रही हैं. इस बीच, एक्ट्रेस पूनम पांडे भी मौनी अमावस्या के पावन दिन प्रयागराज पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई.संगम में स्नान के बाद पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा- ”सब पाप धुल गए मेरे.” स्नान के बाद उन्होंने नाव की सवारी भी की और गंगा-यमुना की लहरों का आनंद लिया. इस दौरान वह महाकाल लिखा हुआ शर्ट पहने नजर आईं.

images

मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की घटना पर भी पूनम पांडे ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ”मौनी अमावस्या के दिन जो हादसा हुआ, वह बहुत दुखद है. फिर भी यहां लोगों की भीड़ पहले जैसी ही है. शक्ति कम हो जानी चाहिए, लेकिन श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए.”

बता दें कि संगम में स्नान के बाद पूनम पांडे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आईं. उन्होंने तिलक लगाकर श्रद्धा प्रकट की और गंगा-यमुना की लहरों के बीच पक्षियों को दाना भी खिलाया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूनम पांडे ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ में स्नान Ambani Family in Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, 4 पीढ़ियों के साथ संगम में लगाई डुबकी https://mediawala.in/ambani-family-in-mahakumbh/के लिए प्रयागराज जाएंगी. अपनी बेबाक छवि और बोल्ड किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली पूनम का यह आध्यात्मिक रूप लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.