एक्ट्रेस दीपा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

947

साउथ इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है क्योंकि इससे पहले भी लोकप्रिय तमिल गीतकार कालीबन की बेटी थुरिगई ने भी आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया था। मिल फिल्म इंडस्ट्री में एक और एक्ट्रेस की मौत ने सभी को चौंका दिया है। उभरती हुई एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका (Pauline Jessica) उर्फ दीपा अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

पुलिस को उनका शव उनके घर के एक कमरे से लटकता हुआ मिला। दीपा की मौत ने तमिल इंडस्ट्री को हिला दिया है। बताया जा रहा है कि दीपा अपनी लव लाइफ को लेकर परेशान थीं और उनके रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। हाल ही में गीतकार कालिबन की बेटी थुरिगाई ने भी आत्महत्या की थी। थुरिगाई के माता-पिता उनकी शादी कराना चाहते थे लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थीं। जिसके बाद उन्होंने अपनी जान दे दी

download 4 6

युवा अभिनेत्री दीपा चेन्नई के विरुगमबक्कम मल्लिकाई एवेन्यू के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। जब दीपा के रिश्तेदार उन्हें लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन उन्हें एक्ट्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. जब दीपा ने दोस्तों और अन्य लोगों के भी फोन लेना बंद कर दिया तो उसका दोस्त प्रभाकरण उसकी खबर लेने घर पहुंच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद आत्महत्या का मामला सामने आया था। यह घटना साउथ इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है क्योंकि इससे पहले भी लोकप्रिय तमिल गीतकार कालीबन की बेटी थुरिगई ने भी आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया था। इस आत्महत्या का कारण शादी के लिए पारिवारिक दबाव बताया जा रहा है।

whatsapp image 2022 09 18 at 6 04 25

रिलेशनशिप में परेशान थीं दीपा

दीपा की उम्र महज 29 साल थी। फिल्मी दुनिया में उनका करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था लेकिन उनकी लव लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं था। पुलिस उनकी निजी जिदंगी के इस एंगल से भी जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह किसी शख्स से प्यार करती थीं लेकिन रिलेशनशिप में वह परेशान चल रही थीं और आखिरकार अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया। शुरुआती जांच में यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और कारणों की खोज कर रही है।

दोस्त ने पुलिस को मौत की दी जानकारी

दीपा चेन्नई के विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में रहती थीं। उनके रिश्तेदार ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। तब उनका दोस्त प्रभाकर उनके घर पहुंचा और मौत की जानकारी पुलिस को दी गई।

इन फिल्मों में किया काम

दीपा ने इसी साल रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘वैधा’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट थ्रिलर Thupparivalan में एक छोटा सा रोल किया था। दीपा के खाते में कई दूसरे प्रोजेक्ट भी थे लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।