फिल्म अहमियत की शूटिंग के लिए फिर आएगी एक्ट्रेस लता सभरवाल

1314

फिल्म अहमियत की शूटिंग के लिए फिर आएगी एक्ट्रेस लता सभरवाल

Ratlam : पिछले दिनों शहर की राज बाग कॉलोनी में उड़ान सिने फिल्मस द्वारा फिल्माई,फिल्म अहमियत की शूटिंग को लेकर फेमस एक्ट्रेस लता सभरवाल और शौर्य सक्सेना रतलाम आए थे।इस फिल्म की शुटिंग के कुछ शॉट मुंबई में होने के कारण कुछ समय के लिए टीम मुंबई गई थी, जहां मुंबई के शॉट फिल्माने के बाद टीम अगले माह फिर रतलाम आएंगी।

WhatsApp Image 2023 06 15 at 5.48.01 PM

इस फिल्म का नाम अहमियत है और डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव हैं।फिल्म में रतलाम के सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार राजा ठाकुर भी अपना रोल अदा कर रहे हैं।फिल्म में हिमांशु श्रीवास्तव,कमलेश पाटीदार सहायक कलाकार के रूप में रोल अदा कर रहे हैं।गायक और गीतकार हैप्पी श्रीवास्तव हैं और कैमरामैन सुभाष पटेल हैं।

WhatsApp Image 2023 06 15 at 5.48.03 PM

बता दें कि लता सभरवाल सुप्रसिद्ध टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता हैं की मुख्य अदाकारा हैं जिसके हसबैंड का रोल रतलाम के कलाकार राजा ठाकुर अदा कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 06 15 at 5.48.05 PM

फिल्म के मुख्य कलाकार राजा ठाकुर ने मीडियावाला द्वारा पुछे गए सवाल पर बताया कि इस फिल्म में मेरे द्वारा मुख्य अदाकार का रोल किया गया हैं और अदाकारा लता सभरवाल हैं।सह कलाकार के रूप में हिमांशु श्रीवास्तव,कमलेश पाटीदार हैं।गायक कलाकार हैप्पी श्रीवास्तव और कैमरामैन सुभाष पटेल हैं।

WhatsApp Image 2023 06 15 at 5.48.03 PM 1