कबीर सिंह, मस्का, द बिग बुल, फिल्म: से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता बेहद खूबसूरत हैं!

675

कबीर सिंह, मस्का, द बिग बुल, फिल्म: से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता बेहद खूबसूरत हैं!

निकिता एक भारतीय टीवी-फिल्म एक्ट्रेस हैं। वर्ष 2012 में निकिता मिस इंडिया फिनाले की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। निकिता ने फिल्मी दुनिया में कदम सैफ अली खान की फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से रखा था, वह इस फिल्‍म में सहायक एक्ट्रेस के किरदार में दिखीं थीं।
निकिता ने टीवी की दुनिया में कदम टीवी शो ड्रीम गर्ल से रखा था, इस शो में उन्होंने सुमन तिवारी की भूमिका निभाई थी, इसके बाद वह टीवी शो एक दूजे के वास्ते में श्रवण मल्होत्रा की भूमिका में नजर आयीं तो वहीं टीवी थ्रिलर शो हासिल में निकिता आंचल रणवीर रायचन्द/ आंचल कबीर रायचन्द की भूमिका में दिखाई दी थीं।बीर सिंह, मस्का, द बिग बुल, फिल्म और खाकी: द बिहार चैप्टर सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निकिता दत्ता इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।
निजी जीवन 
निकिता दत्ता का जन्म 13 नवंबर 1990 को दिल्ली में आनन्द दत्त और अल्का दत्त के घर में हुआ था। निकिता की एक बहन भी है, जिसका नाम अंकिता दत्त है। निकिता के पिता इंडियन नेवी में नैवल अधिकारी रह चुके हैं। निकिता का बचपन अधिकतर विशाखापत्तनम, मुंबई और कोच्ची में बीता। निकिता ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। निकिता सैंट जेवियर कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं।

 

एक्ट्रेस जब भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं तो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा देती हैं.एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने हालिया फोटोशूट में एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर का कढ़ाईदार सूट पहना हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उन पर लाइक और कमेंट करते नहीं थकते।

एक्ट्रेस ने अपने खुले बालों को कर्ल्स लुक देकर और साथ ही मिनिमल मेकअप करके अपने आउटलुक को पूरा किया है।

आपको बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो उनका लुक अक्सर फैंस के बीच ट्रेंड करता रहता है.

निकिता दत्ता सोशल मीडिया लवर हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है.