Actress Suicide : वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट में राहुल की हरकतों का खुलासा!

एक रिश्ता तुड़वा चुका, दूसरा नहीं होने देने की धमकी दी इसलिए आत्महत्या कर ली!

1280

Actress Suicide : वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट में राहुल की हरकतों का खुलासा!

 Indore : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की परतें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। अब ये स्पष्ट हो गया कि वैशाली ने राहुल नवलानी की प्रताड़ना से परेशान होकर ही आत्महत्या की है। पुलिस को टुकड़ों में जो सुसाइड नोट मिला उससे सब साफ़ हो गया। वैशाली ने सुसाइड नोट के पन्ने फाड़कर बाथरूम में डाल दिए थे, पर सभी पुलिस ने खोज लिए। ख़ास बात ये कि सब कुछ जानते हुए राहुल की पत्नी दिशा ने भी वैशाली को प्रताड़ित किया।
दो बच्चों का पिता और वैशाली का एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी बिजनेसमैन है। वो दो साल पहले वैशाली की जिंदगी में दोस्त बनकर आया था। सुसाइड नोट के पन्नों में राहुल की करतूतों का जिक्र साफ है। इसमें उसने कई खुलासे भी किए। संभावना है कि पुलिस इसमें राहुल, उसकी पत्नी दिशा के अलावा भी आरोपी बढ़ा सकती है। वैशाली के भाई नीरज ने बताया कि वैशाली ने राहुल से हर तरह से बात करना बंद कर दी थी। उसे ब्लॉक तक कर दिया था। लेकिन ऐप के माध्यम से वह उसे स्फूनी कॉल और मैसेज कर देता था। जिससे वह तनाव में रहती थी।   बताया गया कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट के कुछ पन्ने फाड़कर बाथरूम के कबर्ड में डाल दिए थे। उन्हें भी पुलिस ने बाहर निकालकर जब्त कर लिया, लेकिन वो गीले हो गए थे। वह पन्ने पुलिस को डायरी से फटे हुए मिले थे। इसे पुलिस ने कमरे की सर्चिंग के दौरान ढूंढे थे। उससे भी कुछ नई जानकारियां मिल सकती हैं।

WhatsApp Image 2022 10 18 at 4.17.31 PM

शादी करने वाली थी वैशाली
वैशाली तीन दिन बाद (20 अक्टूबर) को शादी करने वाली थी। इसके लिए ADM के यहां रजिस्ट्रेशन भी करवाया था। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले कारोबारी मिथिलेश गौर से शादी करने वाली थी, जो मूलत: अहमदाबाद का है। इस शादी में भी राहुल नवलानी अड़चन डाल रहा था।
राहुल इसके पहले भी वैशाली का एक रिश्ता तुड़वा चुका था। उसके पास वैशाली के कुछ फोटो और वीडियो थे, जिसके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बारे में वैशाली के पिता ने राहुल के पिता को फोन करके समझाया था कि बात घर की है, घर में ही रहे तो ठीक रहेगा। उसे समझाएं कि कोई हरकत न करे, लेकिन राहुल नहीं माना।

तेरी शादी नहीं होने दूंगा
वैशाली ने अपनी पीड़ा भाई नीरज को बताई थी। इसके बाद ही शाम को पिता बलवंत ने राहुल के पिता नरेश नवलानी से मोबाइल पर बात भी की। उन्होंने मिलने घर बुलाया था। यहां साथ में बैठकर भरोसा दिलाया था कि अब ऐसा नहीं होगा। लेकिन, इसके बाद भी राहुल ने रात में फिर से वैशाली को फोन करके धमकाया कि परिवार को यह बात बताई है, इसका हश्र ठीक नहीं होगा। इसके बाद वैशाली ने सुसाइड नोट लिखा।

दोनों परिवारों में पुरानी दोस्ती
वैशाली और राहुल एक ही कॉलोनी में रहते हैं। दोनों साथ में जिम जाते थे, वहीं करीब आए। दोनों के पिता के व्यापारिक रिश्ते हैं। राहुल के पिता का रालामंडल इंदौर में प्लायवुड का बिजनेस है। राहुल घर का इकलौता लड़का है और वह इसी बिजनेस में पिता के साथ काम करता था। वैशाली के पिता का भी सनमाइका और प्लायवुड का काम है। उनकी फैक्ट्री पालदा में है।

सुसाइड नोट में सब कुछ लिखा
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल की सारी हरकतें लिखी है। उसने लिखा ‘मैं बता नहीं सकती कि राहुल नवलानी ने मेरे साथ कितना गलत-गलत किया। इमोशनली, फिजिकली जो भी हुआ। और फाइनली उसने आज यह भी कह दिया कि वो मेरी शादी किसी से नहीं होने देगा। अब बताओ मैं किससे लड़ूं। यह आखिरी शब्द हैं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के। जिसने इंदौर में अपने घर में खुदकुशी कर ली थी। उसने सात से आठ पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा था। रविवार दो पन्ने सामने आए थे, अब उसके बचे हुए पन्ने भी आ गए।