Zoom call पर ही 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, चौतरफ़ा हड़कंप

1298

Newyork: अमेरिका स्थित एक कंपनी Better.com के CEO ने जूम कॉल पर कंपनी के 900 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। यह मामला मीडिया में सुर्खी बना हुआ है। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जूम वेबिनार पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने मॉर्गेज लेंडर बेटर डॉट कॉम के 900 से अधिक कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया। जूम कॉल पर कंपनी के सीईओ ने कहा कि अगर आप इस कॉल पर हैं, तो आप उस अनलकी ग्रुप का हिस्सा हैं जिसे बंद किया जा रहा है यानी आपकी नौकरी गई।वेबिनार बुधवार को हुआ जहां सीईओ विशाल गर्ग ने बताया कि कंपनी के 9 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) केविन रयान ने बताया कि बाजार के भारी दबाव के चलते कंपनी मालिकों ने यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लेना पड़ा।

हालांकि, कंपनी ने बताया कि CEO गर्ग ने इन कर्मचारियों पर अंडरप्रोडक्टिव होने के कारण अपने सहयोगियों और ग्राहकों से चोरी करने का आरोप लगाया। न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली कंपनी के CEO ने शॉर्ट और इमोशनल जूम कॉल में कहा कि यह दूसरी बार है जब वह इस तरह का फैसला ले रहे हैं।
कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) ने कारोबार और नौकरीपेशा जगत को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।बड़ी संख्या में लोगों के कारोबार ठप हो गए और लाखों की तादाद में लोग बेरोजगार हो गए।हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (HBR) के अनुसार इन दिनों नौकरीपेशा लोग एक तनाव में हैं।मैनेजर्स को तो कई तरह का तनाव झेलना पड़ रहा है।कंपनी के टॉप मैनेजमेंट का सारा दबाव प्रबंधकों के ऊपर होता है और प्रबंधक इस तनाव को कर्मचारियों के ऊपर निकालते हैं।कभी-कभी इस तनाव के चलते कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. प्रबंधकों के ऊपर भी हर समय कंपनी से निकाले जाने की तलवार लटकी रहती है।
देखिए Zoom call की रिकार्डिंग।                                        https://twitter.com/litcapital/status/1467594914556956672?s=20